लखनऊ : कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद देश की कई शहरों में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है जिसमें लखनऊ जिला भी शामिल है। जहाँ राज्य की तरफ से 25 मार्च तक वहीं केंद्र की तरफ से 31 मार्च लॉक डाउन के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद इसका पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। जो लोग आदेश का पालन नहीं कर रहे है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक ऐसा ही मामला मलिहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में आया है। जहाँ मलिहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर मीठेनगर निवासी विनोद यादव पर दर्ज की गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सम्बंध में दर्ज हुआ पहला मुकदमा है। कोरोना से फैली महामारी से बचाव के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ लोग मनमर्जी कर रहे हैं जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने मीठेनगर के विनोद यादव पर मुकदमा दर्ज किया है