सीतापुर: लहरपुर भदोहीं निवासी दरी निर्यातक वासिफ अंसारी एवं शारिक अंसारी द्वा रा लगभग 2 वर्ष पूरब बिसवां रोड पर एक दरी उत्पादन फैक्टरी का संचालन किया था और यहीं से एक्पोर्ट के लिये दरियों का उत्पादन किया जाता है जानकारी के मुताबिक आसिफ अंसारी कहते हैं
इस फैक्टरी के सभी कामदारों को चाहे वह बुनकर हो या अन्य सभी को पी एफ , बोनस , और अन्य जो भी देय होते हैं वह मिलते हैं । कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के कारण फैक्टरी पूर्ण रूप से बंद है और उसमें काम करने वाले सभी कामदार घर पर बैठे हैं और काम न होने से उनके परिवारों के सामने रोटी की समस्या आ रही थी इसको ध्यान में रखते हुए वासिफ अंसारी बंधुओं द्वारा इंसानियत को ध्यानगत रखते हुए अपने काम से जुड़े 500 बुनकर परिवारों के लिये खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया जो इस समय अत्यंत आवश्यक था उसको बखूबी वासिम अंसारी बंधुओं ने करने का निर्णय लिया जिसमें एक परिवार के लिये 10 किलो आटा , 5 किलो चावल , 5 किलो आलू , 2 किलो दाल अरहर , 1 बोतल तेल एवं 1 पैकेट नमक पैक करवाकर 1 किट बनवाई और ऐसी 500 किटों को तैयार करवाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए 500 बुनकर परिवारों को वितरित करवाई
वास्तव में उनका यह कार्य इंसानियत की एक मिसाल है ।
इस बेमिसाल सराहनीय कार्य के लिए लहरपुर के बुनकरों ने उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।