लहरपुर (सीतापुर) कोविड-19 कोरोना कोष मे शिक्षामित्र नीलम सिंह ने अपनी 1 माह की वेतन का देने का निर्णय लिया अत्यंत सराहनीय रहा आज दिनांक को उप जिलाधिकारी लहरपुर राम दरस राम को ₹10000 की चेक सौंपते हुए यह एहसास दिलाया है कि जज्बा हम जैसे छोटे लोगों में भी है सूत्र कहते है की ह्रदय मे संवेदनशीलता,और राष्ट्र के लिये प्रेम , कुछ किसी के लिये करने का जज़्बा हो तो उसके लिये आपको करोड़पति, उद्योगपति या किसी बड़ी पोस्ट पर होने की जरूरत नही शिर्फ़ बड़ी सोच और विस्तारवादी विचार मात्र होने की जरूरत है।
इस कहावत को चरितार्थ किया मात्र एक छोटे से पद “शिक्षा मित्र” श्रीमती नीलम सिंह पत्नी श्री धर्मवीर सिंह उर्फ़ वीनू सिंह की पत्नी ने। जो की हमारी ग्राम सभा महुआताल के ग्राम पोंगलीपुर के प्राधमिक विद्यालय मे शिक्षा मित्र है। आपने अपना एक माह का वेतन 10000 दस हजार रूपये भारत मे कोरोना महामारी की रोक थाम के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष मे उपजिलाधिकारी लहरपुर के माध्यम से चेक के माध्यम जमा कराया। काफी लोगों ने इस कार्य की बहुत ही सराहनीय व स्वागत योग्य कदम।