New Ad

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,695 नए केस, 606 मौतें

0 176

लखनऊ : देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है, 24 घंटे के अंदर ही 32 695 नए केस सामने आए हैं।वहीं 606 लोगों की मौत हुई है। जो अबतक का सबसे बड़ा स्पाइक है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 968876 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 है, जिसमें 3,31,146 सक्रिय मामले, 6,12,815ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 24,915 मौतें शामिल है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है। यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.