
जोन 6 अम्बर गंज में पानी न मिलने के कारण 400 परिवार परेशान,
लखनऊ: जोन 6 अम्बर गंज में पानी न मिलने के कारण 400 परिवार परेशान,1 महीने से सबमर्सिबल खराब क्षेत्रीय निवासी एक-एक बूंद पानी को तरसे पानी से परेशान होकर
45 परिवारों ने किया पलायन, क्षेत्रीय वासियों ने हाथों में बाल्टी और वाटर कूलर लेकर किया प्रदर्शन, जलकल विभाग के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी।