diwali horizontal

विश्व एम एस एम ई दिवस पर आज लखनऊ के निजी होटल में जिसमे पद्म श्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही

0 100

लखनऊ: विश्व एम एस एम ई दिवस पर आज लखनऊ के निजी होटल में एस ओ चम के द्वारा डायरिया से बचाव को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पद्म श्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही

साथ ही यहाँ थीम सांग भी लांच किया गया जिसमे आवाज भी मालिनी अवस्थी की दीं गयी थी एसोचम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज विश्व एमएस एम ई दिवस पर डायरिया से बचाव को लेकर नई पहल की गयी

जिसमे बच्चों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता को लेकर नुककड़ नाटक और जागरूकता गाने को भी लांच किया गया गया जिसमे पदम् श्री मालिनी अवस्थी ने अपनी आवाज दीं है मालिनी ने मिडिया से बात चीत में जहाँ गाने के बोल सुनाये वही एम एस एम ई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया..

Leave A Reply

Your email address will not be published.