School 1 horizontal

निर्वाचन आयोग राहुल गांधी के आरोपों की सीधी जवाबदेही ले: प्रमोद तिवारी

Plant 1 horizontal
0 44

निर्वाचन आयोग राहुल गांधी के आरोपों की सीधी जवाबदेही ले: प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली/लखनऊ: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव में धांधली को लेकर लगाए गए पांच सूत्रीय आरोपों पर निर्वाचन आयोग को सीधे जवाबदेह होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोमवार को विपक्षी गठबंधन नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से संयुक्त मुलाकात कर इस मुद्दे पर सार्वजनिक जवाबदेही की मांग करेगा।तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग के दस्तावेजों के आधार पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं और अब आयोग को सबूत सौंप दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव बाद वोट प्रतिशत बढ़ा, मतदाता सूची से योग्य मतदाताओं के नाम हटाए गए और अयोग्य मतदाताओं के नाम जोड़े गए। उनके अनुसार, इन मुद्दों पर आयोग को भाजपा के दबाव से मुक्त होकर जवाब देना चाहिए।ईडी को लेकर तिवारी ने सर्वोच्च न्यायालय की हालिया टिप्पणी को भी गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधों की वसूली का अनुपात दस प्रतिशत से भी कम होना ईडी को कटघरे में खड़ा करता है। आरोप लगाया कि ईडी अब भाजपा की ‘स्वयंसेवी संस्था’ की तरह काम कर रही है और इसका राजनीतिक दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। तिवारी ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस एजेंसी की पारदर्शिता की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।विदेश नीति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने प्रधानमंत्री के ‘उतावलेपन’ का फायदा उठाकर भारत पर टैरिफ का बोझ डाल दिया, जबकि चीन ने सीमा और गलवान घाटी के मामले में केवल धोखा दिया है। उनका कहना था कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन की भूमिका कमजोर हुई है और ऑपरेशन सिंदूर के समय एक भी देश ने भारत का खुलकर समर्थन नहीं किया, जो विदेश नीति की अप्रभाविता को दर्शाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.