School 1 horizontal

Owaisi ने आसिम मुनीर को सुनाई बहुत खरी-खोटी।

Plant 1 horizontal
0 40

Owaisi ने आसिम मुनीर को सुनाई बहुत खरी-खोटी।

Owaisi on Asim Munir:असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर को लेकर बहुत तीखी बातें कहीं। आसान भाषा में समझें तो ओवैसी ने कहा:

नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए। (क्योंकि असिम मुनीर को जो फोटो दिखाई गई थी, वो असल में भारत की नहीं, चीन की थी।

ये बेवकूफ जोकर भारत से टक्कर लेने की बात कर रहे हैं।

वो सड़कछाप आदमी की तरह बोल रहे हैं। (यानी ऐसा लग रहा है जैसे कोई गली का लड़ाका बोल रहा हो, न कि एक देश का आर्मी चीफ।

इसके अलावा, ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान झूठ फैलाकर दुनिया को गुमराह कर रहा है, लेकिन भारत को सतर्क और मज़बूत रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.