New Ad

कानपुर में मुस्लिम महिला से हिंदू युवक ने की सरेआम छेड़छाड़?

0 14

कानपुर में मुस्लिम महिला से हिंदू युवक ने की सरेआम छेड़छाड़?

यू पी Live:  कई बार ऐसा भी होता है, जब महिलाएं खुद आगे बढ़कर इस तरह की घटनाओं का विरोध करती हैं और छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ लेती है और उसे सबक सिखाती है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि छेड़छाड़ करने वाला युवक हिंदू है और पीड़ित महिला मुस्लिम। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसके ऊपर बेकन गंज, कानपुर लिखा हुआ है। ऐसे में वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कानपुर पुलिस का एक्स हैंडल खंगाला, जहां हमें पुलिस की तरफ से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के मुताबिक, पीड़ित महिला और आरोपी दोनों मुस्लिम धर्म से हैं। सोशल मीडिया पर मामले को लेकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। बुर्का पहने एक महिला मार्केट में एक युवक को पकड़ती है और उसके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर, उसे थप्पड़ मारने लगती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जन्नत बानो नाम के एक्स (ट्विटर) हैंडल से लिखा गया है, ‘बुर्का दिखा नहीं कि नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया। खैर वो बहन भी जागी हुई थी, तो सही से इनाम दे दिया हरकत का!’ एसीपी के मुताबिक, आरोपी अदनान बजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के परिजनों से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.