New Ad

अजय कुमार लल्लू की तुरंत रिहाई हो कांग्रेस कार्यकर्ता

0 214

लखनऊ : प्रदेश में बस पॉलिटिक्स का अंत होता नजर नही आ रहा है। दरअसल प्रवासी मज़दूरों के लिए कांग्रेस द्वारा दी गई बसों पर राजनीति अभी भी जारी है। बस प्रकरण में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने को लेकर कांग्रेस और यूपी सरकार के बीच सियासी खींचतान के बीच गत बुधवार को नोएडा डीएनडी पर कांग्रेस द्वारा लाई गई बसों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आगरा सीमा पर आईं बसें वापस लौटा दी गईं थीं। इस बीच जमानत मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू को लखनऊ से पहुंचीं पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया था। बाद में लखनऊ में उनका मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पीजीआई के पास बनी अस्थायी जेल भेज दिया गया था। अब इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारे बुलंद कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.