New Ad

अलविदा में अवाम ने लॉक डाउन पर अमल किया

0 294

23 मई को ईद का चांद देखने का एहतिमाम करें

लखनऊ : रमज़ान के आखिरी जुमे के अवसर पर रोजेदारों ने लॉक डाउन के नियमों और उलमा की अपीलों पर अमल करते हुए अपने घरों पर ही नमाज़ अदा की और इबादत की। मस्जिदों में सिर्फ चार से पांच लोगों ने ही नमाज़ अदा की। ईदगाह की मस्जिद में चार नमाज़ियों ने ईमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज़ अदा करके देश और दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ की।

मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने बताया कि सभी ने अपने अपने घरों में ही नमाज़ अदा की और इबादत की और जो ईदगाह में रहते हैं सिर्फ उन्होंने ने ही ईदगाह में नमाज़ अदा की। उन्होंने कहा कि मैं अवाम का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने लॉक डाउन का पालन किया । मैं उम्मीद करता हूं कि ईद के मौके पर भी अवाम इसी तरह से लॉक डाउन के नियमों का पालन करेगी। कोई भी किसी से गले न मिले और घरों पर ही ईद मनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.