New Ad

भाजपा MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान मंदिर में किया चालीसा का पाठ

0 255

लखनऊ : अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने गंगा जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए बड़े मंगल पर हनुमान चालिसा का मौखिक पाठ किया। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के खत्म होने के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना भी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पंडाल में मौजूद रही।

बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने हर साल की तरह इस साल भी बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने 2 मिनट हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। भगवान से कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे देश के लिए प्रार्थना की। इस मौक़े पर बुक्कल नवाब ने कहा कि भगवान हनुमान से उनकी आस्था अभी से नहीं उनके पूर्वजों के समय से है। साथ ही कहा कि अगर बात करें तो अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उनके पूर्वजों ने मंदिर बनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा इस मौके पर मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने भी कोरोना महामारी से बचाव के लिये प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.