
देवरिया: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में आज राजकीय आईटीआई के प्रांगण में 243 जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें 227 हिन्दू एवं 16 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।
उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमाशंकर विद्यार्थी-सांसद सलेमपुर नवीन शाही प्रतिनिधि कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख लार तथा जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।