New Ad

टीएमयू में फिजियो ओलंपिक का रंगारग शुभारंभ

0 3

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से फिट इंडिया वीक के तहत तीन दिनी फिजियो ओलंपिक का डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डॉ. नीलिमा जैन और फिजियोथेरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल ने गुब्बारे उड़ाकर स्पोर्ट्स इवेंट का शंखनाद किया। इससे पूर्व इंडोर स्पोर्ट स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर शुभारंभ किया। कॉलेज से सभी टीमें कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट के बीच इंडोर स्टेडियम पहुंची। उल्लेखनीय है, तीन दिनी इस ओलंपिक में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टंग ऑफ वॉर, लॉग जंप, हाई जंप बास्केटबाल, 100 मीटर दौड़, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिताएं होगी

इसमें फिजियोथेरेपी विभाग की 06 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रो. मंजुला जैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने का माध्यम हैं। स्पोर्ट्स इवेंट्स न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि छात्रों के भीतर टीम भावना और अनुशासन को भी बढ़ावा देगा। एचओडी डॉ. कौल ने कहा, यह प्रतियोगा छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और नए अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर फैकल्टीज़- हरीश शर्मा, नन्दकिशोर साह, हिमानी, शिप्रा गंगवार, रंजीत तिवारी, नीलम चौहान, मिस सोनम निधि, मिस कामिनी शर्मा, मिस मुस्कान जैन आदि मौजूद रहे

वॉलीबाल और बैडमिंटन के हुए मुकाबले फिजियो ओलंपिक के फर्स्ट डे वॉलीबाल मैन और बैडमिंटन वुमैन के मुकाबले हुए। वॉलीबाल प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड सेमेस्टर सेशन बी की टीम- डी विजेता रही। विजेता टीम में अली अब्बास की कप्तानी में मोइनुद्दीन, शोएब आलम, सैयद जान, सिद्धार्थ, वसीम सैफी, चंदन कुमार यादव, सहाय उमान आदि शामिल रहे। बैडमिंटन वुमैन प्रतियोगिता के सिंगल्स में बीपीटी थर्ड सेम सेशन ए की साक्षी फर्स्ट और पल्लवी सेकेंड रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.