
कांग्रेस नेता की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
लखनऊ :14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिए गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जिला जेल भेज दिया गया है। जेल भेजने से पहले कांग्रेस नेता की कोरोना जांच कराई गई। जो गुरुवार को निगेटिव आई है। कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद लल्लू को अस्थाई जेल से गोसाईगंज जिला जेल भेजा गया। अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने बीते बुधवार को आगरा से गिरफ्तार किया था।
लल्लू के खिलाफ प्रवासी श्रमिकों के लिए 1000 बसों की व्यवस्था करने के नाम पर सरकार को धोखा देने का आरोप है। इस संबंध में लखनऊ में प्रियंका गांधी के निजी सचिव व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है