New Ad

कांग्रेस ने कहा, कानपुर की घटना यूपी में ‘जंगलराज’ की भयावह तस्वीर

0 214

सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैं अपराधी : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कानपुर की घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा, कानपुर में बेलगाम अपराधियों द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या और गाजियाबाद में पिता-बेटी की हत्याओं से सिद्ध हो गया है कि यूपी में जंगलराज है। ’कानून का राज’ अब उत्तर प्रदेश में सियासी मुहावरा बन कर रह गया हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, योगीराज में पूरे प्रदेश में अराजकता हैं। प्रदेश में कानून का राज नाम की कोई चीज नहीं रह गयी हैं। अपराधी सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं और मनबढ़ हो चले हैं। अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद फरार भी हो जाते हैं। कानपुर की यह घटना उप्र में ‘जंगलराज’ की भयावह तस्वीर है। लल्लू ने कहा, मुख्यमंत्री योगी से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। मुख्यमंत्री योगी के राज में 60-60 मुकदमे वाले अपराधी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। जबकि आपदाकाल में गरीब श्रमिकों की मदद और सेवा कार्य में लगे कांग्रेस के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

जेल से बाहर क्यों था इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर?

लल्लू ने कहा कि सरकार की खोखली नीति के कारण ही आज हमारे पुलिस के जवानों को शहादत देनी पड़ी। कहा कि इसी तरह कुछ महीनों पहले इंस्पेक्टर सुबोध की भी हत्या हुई थी। हत्या आरोपी को भाजपा के लोग कंधे पर घुमाने का काम करते थे। जिस अपराधी ने आज घटना को अंजाम दिया है उसने एक राज्यमंत्री की भी हत्या की थी। यदि वो इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर था तो अब तक जेल से बाहर क्यों था? मुख्यमंत्री योगी जी लगातार सड़कों पर, सदन में कहते नहीं थकते थे कि ’अपराधी या तो जेल में हैं या उप्र छोड़ कर भाग चुका है।

कांग्रेस के बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान दें सीएम

लल्लू ने कहा, प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या, गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या बताता है अब प्रदेश में जनता के साथ-साथ पुलिस भी असुरक्षित है। इस जंगलराज के लिए जवाबदेही तो तय करनी ही होगी। लल्लू ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने से इतर आपको यूपी की ध्वस्त होती कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपने यह किया नहीं जिसका नतीजा पुलिस के जवानों की शहादत हुईं। जनता जवाब चाहती है? कौन इस हत्याकांड के लिए जिम्मेवार है?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शहीद पुलिस कर्मियों की याद में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, मनोज यादव, प्रदीप नरवाल, आलोक प्रसाद, बृजेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह चौहान, आरसी उप्रेती, गंगा सिंह एड., डा. विनोद चन्द्रा, वेद प्रकाश त्रिपाठी, ममता चौधरी, सुशीला शर्मा, सिद्धिश्री, रफत फातिमा, राजेश सिंह काली, तरूण पटेल, प्रदीप कनौजिया, शाहनवाज खान, महावीर सिंह विष्ट, आशीष दीक्षित, मोहन कुमार, अंकित सक्सेना, सोम विकल, श्रीराम यादव, कोमल, मुसकान बाजपेयी, शिप्रा अवस्थी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.