कोरोना संकट से बेहाल जनता को राहत देने की मांग
लखनऊ : कोरोना संकट से उपजे हालात से बेहाल जनता को राहत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। लखनऊ में हुए धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पार्षद मो. हलीम, डॉ. शहजाद आलम, इस्लाम अली, आरबी सिंह, राजेंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, जगदीश बाल्मीकि
सुशील तिवारी सोनू पंडित, शाहिद अली, केके आनंद, केके शुक्ला, अशोक उपाध्याय, संजय कश्यप, संजय श्रीवास्तव, प्रभाकर मिश्रा, रंजीत कुमार, प्रदीप कनोजिया, अंकित सक्सेना, आलोक सिंह रैकवार, रईस अहमद, मो. शोएब चांद, रवि शंकर मिश्रा, आनंद सिंह, अमित मिश्रा, माता प्रसाद, अजय वर्मा, मोहम्मद शकील, एसके द्विवेदी, सुशीला शर्मा, सिद्धिश्री, आरबी हल्दिया, ज्ञान प्रकाश सहित सैंकड़ों की संख्या में जिला एवं शहर कांग्रेस के कांग्रेसजन मौजूद रहे।
ज्ञापन में मांग
प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्डों के छात्रों की विगत 4 माह की फीस माफ की जाये।
इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता, गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार से कम से कम 8 हजार रूपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाये।
नए साल की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव न किया जाये। बच्चों की ड्रेस बार-बार न बदली जाये।
उप्र जैसे बड़े राज्य में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रेक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी इस कोविड-19 महामारी में लाकडाउन के चलते नगण्य हो गयी। ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा कम से 10 हजार रूपये महीने के हिसाब से सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाये।
मध्यम वर्ग के वह परिवार जिन्हें न तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है न ही सरकार की अन्य पेंशन आदि योजनाओं का लाभ मिला है और उनकी वार्षिक आमदनी दो लाख रूपये से कम है ऐसे लोग जिन्होने मकान, वाहन या अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए लोन ले रखा है उनकी 4 मीने की ईएमआई या मनरेगा मजदूरों के मानदेय के बराबर 20 हजार रूपये तक की रकम माफ करके उनको इस कोविड-19 महामारी में आयी बेकारी से सरकार द्वारा राहत दिलाई जाये।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर हुआ धरना प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 4 महीने से देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बुरे हालात हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह में हुए लाॅकडाउन ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन ली हैं, जबकि कारोबार चौपट हो गए हैं।
ऐसे में मध्यम आय वर्ग के लाखों अभिभावक अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं। अदालतों में कार्य बंद होने से प्रदेश के लाखों वकीलों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश सरकार जनता के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करे।