लखनऊ: देश में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ रही दहशत का असर अब खाने-पीने की चीजों पर भी दिखने लगा है। हालत यह है कि जो चिकन कुछ दिन पहले तक 200-250 रुपये किलो बिकता था, वह कई जगह सौ रुपये से कम दाम पर मिल रहा है। वहीं, सब्जियों का दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडी में कुरौना का असर लगातार बढ़ रहे सब्जियों में सब्जियों के दाम में देखने को मिल रहा है लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में थोक विक्रेता दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं।
दरअसल शहर में बृहस्पतिवार रात यह अफवाह उड़ी कि कोरोना वायरस के चलते कभी भी बाजार बंद हो सकते हैं। यह अफवाह शुक्रवार सुबह तक फैलती रही और इस वजह से लोग खाने-पीने की जरूरी चीजें खरीदने के लिए घरों से निकल पड़े। आटा, चीनी, तेल और सब्जियों की दुकानों पर दिन भर भीड़ लग गई। जरूरी चीजों की मांग देखकर मुनाफाखोरों ने भी दाम बढ़ा दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि लॉक डाउन सिर्फ अफवाह है। इस पर यकीन न करें, लेकिन लोगों ने प्रधानमंत्री की बात नहीं मानी। राष्ट्र के नाम पीएम के संबोधन के बाद बृहस्पतिवार रात से अफवाह उड़ने लगी कि कभी भी लॉक डाउन हो सकता है। बस, फिर क्या था। बाजार में लोग घरेलू चीजें खरीदने उमड़ पड़े। इसका असर शुक्रवार तक कायम रहा। जनता कर्फ्यू के चलते भी बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शहर के सब्जी मंडी, किराना बाजार, लोहा मंडी, ड्रमंडगंज चौराहा, गल्ला मंडी में ग्राहकों की भीड़ हो गई। दुकानों पर अचानक से ग्राहकों की भीड़ देखकर कुछ दुकानदारों ने अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दोगुनी कीमत पर सामान बेचना शुरू कर दिया। खीरा, प्याज, गोभी, टमाटर, धनिया, कटहल के भाव में प्रति किलो पांच से दस रुपये कीमत बढ़ा दी। सब्जी विक्रेता अरबाज ने इस बात को स्वीकार भी किया, बताया कि प्रति किलो दो तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की