संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 29,435 पर, महाराष्ट्र में स्थिति भयावह
लखनऊ : लाॅकडाउन बढ़ाए जाने की दूसरी अवधि भी समाप्ति की ओर है। लेकिन अभी भारत में कोरोना संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। हर दिन देश भर में सैकड़ों नए मामले सामने आए रहे हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घण्टे में देश भर में 62 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 934 हो गयी है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 29,435 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 6,868 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि देश के 20 राज्यों के 85 जिलों में पिछले 15 दिनों से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उत्तर पूर्व के 8 में से 5 राज्यों में कोविड-19 का कोई मामला नहीं मिला है।
देश में कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8,590 लोग संक्रमित हैं। जबकि गुजरात 3,548 संक्रमण के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं राष्टीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकमितों का आंकड़ा 3100 को पार कर चुका है। पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में संक्रमण के 190 नए केस सामने आए हैं