
अभिभावक की भूमिका में दिखे डीएम अक्षय,पीड़ित परिजनों को बंधाई ढांढस।
उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम भरथापुर में संचालित है रेस्क्यू आपरेशन।
लगातार वार्ता करते हुए पल पल की जानकारी ली जा रही है।वही दूसरी तरफ एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, एस0एस0बी0, पी0ए0सी0, जिला प्रशासन की आपदा राहत टीम तथा स्थानीय गोताखोरों एवं नागरिकों के सहयोग से रेस्क्यू आपरेशन संचालित किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, आई0जी0 अमित पाठक, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर कैम्प कर रेस्क्यू कार्य के संचालन का नेतृत्व किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों ने शोक संतप्त परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि शासन व प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।