फतेहपुर: मंगलवार को मलवां ब्लाक के बहरौली गांव में नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंह , नायब तहसीलदार विकास पांडे , लेखपाल भान सिंह व लेखपाल अखिलेश कुमार की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा अवैध कब्जे को गिरा दिया गया
गांव के कुछ लोगों ने अस्पताल की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसमें दीवाल और खंभे खड़ा कर टीन सेट लगा दिया था और मवेशी बांध रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाई हुई टीम ने गांव मे सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने घूर के गड्ढे बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था घूर गड्ढे बना कर ग्राम समाज की भूमि पर किये गए कब्जे भी हटाकर मुक्त कराई गई।
राजस्व विभाग व पुलिस टीम की इह कार्रवाई से गांंव में हड़कंप मचा रहा ।मौजूद राजस्व अधिकारियों का कहना है कि जहां भी सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है उन जमीनों को जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा।