New Ad

कैसरबाग सब्जी मंडी में चार व मुफ्तीगंज में एक मरीज कोरोना संक्रमण की पुष्टि

0 220

कैसरबाग सब्जी मंडी में चार व मुफ्तीगंज में एक मरीज 

लखनऊ : राजधानी लखनऊ का कैसरबाग सब्जी मंडी कोरोना संक्रमण का गढ़ बन गया है। यहां 1- साल की बच्ची समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्ची समेत दो लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं जो पूर्व में घर के ही एक व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि चैथा इनका पड़ोसी युवक है। पांचवा मरीज मुफ्तीगंज का रहने वाला है।

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल के मुताबिक शुक्रवार को शहर के पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें कैसरबाग सब्जी मंडी में एक 1- वर्षीय बच्ची समेत एक महिला (6) व (5) वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस मिले हैं। ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो यहां पूर्व में एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

जबकि चैथा इनका पड़ोसी (18) वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। हांलाकि इसी कोई यात्रा या संक्रमित व्यक्ति से संपर्क की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं पांचवा (6) वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक मुफ्तीगंज का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि कैसरबाग के चारों मरीजों को लोकबंधु अस्पताल व मुफ्तीगंज के मरीज को इलाज के लिए रामसागर मिश्र अस्पताल भेजा गया है।

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को 6 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 205 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लेकर केजीएमयू में जांच के लिए भेजा गया है। भानपुर एवं भगवंत खेड़ा माल में संक्रमण से मुक्ति के लिए – सदस्य 12 टीम एवं 6 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य, प्रशासन तथा पुलिस विभाग से एक व्यक्ति शामिल किया गया है। इस टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा 258 घर का भ्रमण कर 1441 जनसंख्या को आश्छादित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.