![New Ad](https://citizenvoice.in/wp-content/uploads/2023/09/ad1.jpeg)
चकरोड पाटने के विवाद में प्रधानपति समेत चार लोग घायल। पीड़ित ने गांव के 6 लोगों के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र।
मोतीगंज गोण्डा : मामला थाना क्षेत्र मोतीगंज अन्तर्गत चकसड गांव का है जहां आज सुबह चकरोट मार्ग पर दीवार उठा रहे दबंगो नू प्रधान पति सहित तीन अन्य को मारपीट कर घायल कर दिया जान बचाने के लिए पीड़ित अपने घर में छिपा तो दबंगो ने घर में घुसकर भी मारपीट करते हुए ताण्डव किया।
पीड़ित कृष्ण कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी चकसड द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार गांव के निकट चकरोड मार्ग है जिसपर गाव ही के निवासी गण बिपक्षी राम बहादुर पुत्र रामदीन,श्री भूषण पुत्र राम दीन, सज्जन कुमार पुत्र राम बहादुर,नसीम वह आमीन पुत्रगण कलीमुल्ला द्वारा चकरोड अवरूद्ध कर रहे थे।आरोप लगाते हुए का उक्त बिपक्षीगण मुझे चकरोड देखने के लिए बुलवाया मैं जैसे ही मौके पर पहुचा मुझे भद्दी गालियां देने लगे मना करते ही उपरोक्त लोगो ने लाठी ईट पत्थर से मारने लगे।
बचाव के लिए चिल्लाया तब मेरा लड़का ललित कुमार हमारा भाई राकेश कुमार,भवानी प्रसाद,वह प्रमोद कुमार आयेलेकिन उन्हे भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।जान बचाने के लिए हमलोग अपने घर आकर छिप गए लेकिन उपरोक्त बिपक्षीगणो ने हमारे घर में घुसकर मारते पीटते हुए जम कर खुलेआम उत्पात मचाया। हल्ला गुल्ला सून जब गांव वाले दौड़े तो उपरोक्त लोगो ने धमकी भरे स्वर मे जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी काजी देवर भेज दिया गया है। समुचित जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट राम कुमार मिश्रा मोतीगंज गोण्डा