diwali horizontal

नगराम व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल माल और स्कॉर्पियो बरामद

0 137

नगराम व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल माल और स्कॉर्पियो बरामद

लखनऊ: दक्षिणी जोन के नगराम थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शिवम यादव पुत्र शेर बहादुर यादव निवासी सलेमपुर अचाका, थाना नगराम, लखनऊ के रूप में हुई है। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।पुलिस ने पटवा खेड़ा मोड़ के पास से आरोपी शिवम को गिरफ्तार करते हुए स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP32MA7958 से कुल 156.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह तस्करी लग्जरी गाड़ियों के जरिए की जाती थी ताकि संदेह से बचा जा सके।बताया गया कि शिवम यादव और उसका साथी सूरज सिंह (निवासी बहुरवा, थाना बल्दीराय, जनपद सुल्तानपुर) वर्ष 2022 में लखनऊ जेल में एक-दूसरे से मिले थे। जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर गांजा तस्करी का धंधा शुरू किया। ये लोग गांजा सस्ते दाम पर दक्षिण भारत से खरीदकर लखनऊ के सलेमपुर अचाका स्थित पॉल्ट्री फार्म में छिपाकर रखते थे और फिर लखनऊ व आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे।सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए दोनों आरोपी महंगी गाड़ियों का प्रयोग करते थे। इस बार भी तस्करी में एक स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया गया था। मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर नगराम थाना व एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोका। जांच के दौरान ड्राइवर सीट पर बैठा एक युवक खेतों की तरफ भाग निकला, जबकि शिवम यादव को दबोच लिया गया।शिवम यादव के खिलाफ पूर्व में भी थाना पीजीआई में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और सरकारी दस्तावेजों के हेरफेर के आरोप में एफआईआर दर्ज है। वहीं फरार अभियुक्त सूरज सिंह पर लखनऊ और सुल्तानपुर जिले में डकैती, मारपीट, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश, बलवा और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।नगराम थाना में इस मामले में एफआईआर संख्या 181/25, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी की इस सफलता पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.