
लखनऊ पुलिस ने बरामद किए 72 मोबाइल, गुमशुदा फोन दो साल बाद भी लौटे मालिकों तक
लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार को मिसिंग और चोरी हुए मोबाइल फोन की रिकवरी में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 72 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। महानगर थाने में आयोजित कार्यक्रम में जब लोगों को उनके फोन लौटाए गए, तो कई चेहरों पर लंबे समय बाद सुकून और खुशी दिखाई दी।
तकनीक ने खोले तलाश के रास्ते
एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मड़ियांव पुलिस काफी समय से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शिकायतों पर काम कर रही थी। तकनीकी टीम की मदद से पूरे प्रदेश में फोन की लोकेशन ट्रैक की गई और एक-एक कर सभी डिवाइस बरामद कर लिए गए।
दो साल बाद लौटे फोन, खुशी से भर उठे लोग
पल्लवी सिंह जोगिया, जिनके बेटे का फोन आईआईएम के पास से गुम हुआ था, ने बताया कि फोन गायब हुए 1 साल 2 महीने बीत चुके थे। पुलिस का कॉल आते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने लखनऊ पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।
वहीं अमन वर्मा ने बताया कि लगभग 2 साल पहले एक युवक कॉल करने के बहाने उनका मोबाइल लेकर भाग गया था। शिकायत करने के बावजूद उम्मीद कम थी, लेकिन मंगलवार को पुलिस की कॉल ने उन्हें बेहद खुश कर दिया।
लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी पुलिस
मड़ियांव पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित किया कि यदि तकनीक और टीमवर्क सही दिशा में लगाया जाए, तो खोया हुआ मोबाइल भी वापस मिल सकता है।
