New Ad

लखनऊ यूनीवर्सिटी तनाव दूर करने के लिए पुलिस की काउंसिलिंग करेगी

0 179

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में पूरे देश में पुलिस काफी काम भी कर रही है। जिसकी वजह से उन्हें तनाव भी होता है। ऐसे लखनऊ यूनीवर्सिटी उन्हें इस तनाव से मुक्त होने के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में पुलिस प्रशासन और यूनीवर्सिटी प्रशासन के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया गया है।

यूनीवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस के लिए नियुक्त किए गए। पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के साइकॉलजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर संपर्क में रहेंगे।

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से इमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस में लगे। पुलिस अधिकारियों के ऊपर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। उन्हें काफी लोगों की फोन कॉल्स आती हैं। जो जिनके पास खाने की चीजों की कमी है। इस समस्या के निराकरण के साथ साथ उन्हें आमतौर पर होने वाले क्राइम से भी निपटना पड़ रहा है। इस काम के बोझ की वजह से पुलिस वालों पर काफी तनाव पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ यूनीवर्सिटी ने पुलिस को खुद एप्रोट किया। ताकि उनका तनाव कम करने में उनकी मदद की जा सके। इसके पहले यूनीवर्सिटी ने छात्रों के लिए ऑनलाइन और टेलीफोनिक काउंसिलिंग को शुरू किया था। ताकि जिन छात्रों को लॉकडाउन की वजह से तनाव हो रहा है। उनकी परेशानी को दूर किया जा सके।

बता दें, कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोगों इसकी चपेट में आ चुके हैं। और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वही भारत में अब तक आठ हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, और ढाई सौ लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.