
रायबरेली: रायबरेली जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करते हुए योजनाओं की प्रगति जानी दूसरी तरफ उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं भी देखीं।
इस दौरान प्रभारी मंत्री के सामने सीएमएस के खिलाफ शिकायतें मिली। जिस पर उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री के सामने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और सिटी स्कैन मशीन की समस्या भी उजागर हुईं। जिसे प्रभारी मंत्री ने जल्द ही दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।