New Ad

रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सीएम आवास घेरने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर

0 180

पुलिस ने हजरतगंज के कसमंडा हाउस पर ही रोका, सीएम को संबोधित ज्ञापन लिया

लखनऊ : प्रतापगढ़ जनपद की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को समर्थकों के साथ सीएम आवास की तरफ कूच किया। समर्थकों के साथ राजभर के सीएम आवास पहुंचने की खबर पर पुलिस ने कसमंडा हाउस पर ही घेराबंदी कर दी। पुलिस अफसरों ने राजभर को वहीं पर रोकर उनकी बात सुनी और सीएम को संबोधित ज्ञापन ले लिया। हंगामे की आशंका को देखते हुए सीएम आवास पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है।

पीड़िता का आरोप है कि उसका अपहरण कर एक महीने 5 दिन तक उसका रेप किया गया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद उसने प्रतापगढ़ पुलिस से शिकायत की। लेकिन स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रह हैं।

प्रदेश में जंगलराज, सीएम योगी दें इस्तीफा: राजभर
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राजभर ने कहा, प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं। सरकार कह रही है कि वह अपराध पर जीरो टाॅलरेंस नीति पर काम कर रही है। लेकिन हकीमत में ऐसा कुछ नहीं है। राजभर ने कहा कि प्रदेश में राष्टपति शासन लागू होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद भी आरोपी ‘आजाद’

राजभर ने कहा कि प्रतापगढ़ की इस युवती के साथ एक महीने तक रेप हुआ। घटना के तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। राजभर ने बताया कि सीजेएम के यहां पीड़िता के बयान दर्ज हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीडिता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के पिता ने बताया पुलिस हम पर ही समझौता करने का दबाव बना रही है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.