New Ad

प्रवासी मजदूरों की मौत पर शिवपाल ने सरकार से पूछा- इतनी असंवेदनशीलता क्यों

0 215

लखनऊ : कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है। इस बीच मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पलायन कर रहे मजदूर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं औरैया में अहले सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों की मौत को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक बताया है। मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है।

शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है,”यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है. श्रद्धांजलि! आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट, पुलिस की पिटाई, फटकार, अपमान, भूख व दुर्घटनाएं हैं और मांग सिर्फ यह है कि घर पहुंचा दो! इतनी असंवेदनशीलता क्यों?” इससे पहले भी शिवपाल यादव ने सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा था कि मजदूरों के लिए वंदे भारत मिशन क्यों नहीं

Leave A Reply

Your email address will not be published.