लखनऊ : चौक क्षेत्र में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ सैय्यद अली रज़ा ” आमिश” द्वारा राशन वा सेन्टाइज़र मास्क क्षेत्र की जनता को वितरित किए गये।
कोरोनावायरस के प्रकोप से जीवन ठप्प हो गया है। इस वक्त मुख्य चुनौती स्वयं को सुरक्षित रखने की है। जिसके लिए राशन , मास्क एवं सैनेटाइजर की आवश्यकता है।
ऐसी परिस्थिति में अली रज़ा द्वारा जनता को जरूरी चीजों का उपलब्ध कराना एक मानवीय कार्य है।