New Ad

सुबह सुबह आयी बुरी ख़बर 24 मज़दूरों की मौत

15 गंभीर घायलों को आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई इटावा उपचार के लिए भेजा गया

0 226

औरैया। औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहोली गांव के निकट नेशनल हाइवे के किनारे खड़ा ट्रोला डीसीएम की टक्कर से पलटने से ट्रोला पर सवार 24 लोगों की मौत हो गयी । इस दुर्घटना मे तकरीबन तीस लोग घायल हुऐ है । जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 गंभीर घायलों को आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई इटावा उपचार के लिए भेजा गया है जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय औरैया मे चल रहा है। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर लखनऊ या कानपुर भी मरीज लाए जा सकते हैं, श्री मोहित के अनुसार घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम पूरा हो चुका है।

जिला अस्पताल में 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ट्रोला पर सवार सभी लोग प्रवासी मजदूर बताऐ जाते है जो कि हरियाणा के फरीदाबाद से ट्रोला पर सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे । फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे मजदूर। मृतकों में बिहार और बंगाल के लोग भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.