New Ad

रिश्तेदारों के साथ मिलकर लुटेरों का गिरोह चला रहा था स्कूल प्रबंधक

0 311

मड़ियांव थाना क्षेत्र में बच्चों को बंधक बनाकर हुए लूटकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर कॉलोनी में घर में अकेले बच्चों को बंधक बनाकर लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे 5 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लूटपाट का मास्टर माइंड वीरेंद्र यादव 25 मई को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। पूरी घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी उत्तरी शालिनी ने बताया कि मुख्य आरोपी वीरेन्द्र यादव सीतापुर में प्राइवेट स्कूल का प्रबंधक है। स्कूल चलाने के साथ ही यह लुटेरों का गैंग भी चलाता है। लूटपाट के कई घटनाओं में इसके परिजनों के भी शामिल रहने की जानकारी मिली है।

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का पैसा और ज्वेलरी भी बरामद की है। वीरेन्द्र यादव की मदद से ही इसके अन्य 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरुणेश कुमार यादव, गुरु प्रसाद यादव, साजन यादव, मुकेश कुमार यादव और मेराज के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं।

बता दें कि 21 मई को मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपए की गहने और नगदी लूट ली थी। वारदात के वक्त घर में केवल बच्चे मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। 25 मई को मुख्य आरोपी वीरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य बदमाशों की भी धरपकड़ तेज कर दी।

लूट का ज्यादातर माल बरामद शनिवार को सभी की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस लूट का माल और पैसा भी बरामद कर लिया। बरामद सामान में 7 लाख की नकदी सहित भारी मात्रा में जेवरात शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं। इसलिए यह लोग लूट का माल ठिकाने नहीं लगा पाए। पुलिस ने लूट का अधिकतर माल बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी वीरेन्द्र यादव के खिलाफ बाराबंकी के विभिन्न थानों में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में सभी एक-दूसरे के ससुर, दामाद और भाई हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.