
लखनऊ: नहर किनारे मिले बुजुर्ग की हत्या का खुलासा।
डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया।
पत्नी से अवैध संबंध में तीसरे की हत्या कर फंसाने का किया था प्लान।
पत्नी से संबंध रखने वाले को फंसाने के लिए रची थी पूरी साजिश।
फिल्मी अंदाज में हत्या कर जेब में पर्ची डालकर हुए थे आरोपी फरार।
सीतापुर के रहने वाले मजदूरों ने रची थी हत्या की साजिश।
मृतक के शराब में पहले मिलाया जहर उसके बाद गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट।
15 दिन पहले नहर किनारे हत्या कर ठिकाने लगाया गया था शव।
जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित नहर किनारे मिला था बुजुर्ग का शव।।