
भाजपा की वर्चुअल रैलियों का विरोध करने पर योगी के मंत्री ने सपा मुखिया पर किया पलटवार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सपा मुखिया को जल्द से जल्द अपना कंफ्यूजन दूर कर लेने की सलाह दी है। मंत्री ने कहा कि अखिलेश ने यदि ऐसा नहीं किया तो वह अपने ही घर की महिलाओं से पिछड़ जाएंगे। क्योंकि उनके घर की महिलाएं काफी होशियार हो गई हैं। योगी सरकार के मंत्री ने सपा मुखिया को यह सलाह वर्चुअल रैली और टेक्नालाजी का महत्व समझाते हुए दी है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैलियों पर सवाल खड़े किए हैं। जिसका जवाब देने के लिए भाजपा की तरफ से सोमवार को मोहसिन रजा सामने आए।
मोहसिन रजा ने कहा, भाजपा की वर्चुअल रैलियों का विरोध कर अखिलेश ने साबित कर दिया है कि वह डिजिटल उन्नति और टेक्नालाजी के विरोधी है। मोहसिन रजा ने कहा, सपा मुखिया ने अपनी सरकार में बच्चों को लैपटाॅप बांटे थे, जिसका उद्देश्य टेक्नालाॅजी को बढ़ावा देने का नहीं बल्कि अपनी पार्टी का प्रचार करना था। जिसमें अपनी फोटो भी छपवा रखी थी।
मोहसिन रजा ने कहा, देश में जब पहली बार कम्प्यूटर आ रहा था, तब अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने विरोध किया। सपा नेता ने तब कहा था कि कम्प्यूटर से देश बर्बाद हो जाएगा।
एक नया संदेश है वर्चुअल रैली
मोहसिन रजा ने कहा, वर्चुअल रैली एक नया संदेश है। इससे न केवल समय बचता है बल्कि चुनाव प्रचार में होने वाले भारी-भरकम खर्च से भी बचा जा सकता है। वर्तमान हालात में हमें लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। वर्चुअल रैलियों के माध्यम से न केवल हम अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते हैं बल्कि उनकी बात भी हम तक पहुंच सकती है।
कहा, आप ने तो चुनाव प्रचार के लिए बनवाई थी 7 करोड़ की बस
योगी के मंत्री ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए आप ने चुनाव प्रचार के लिए 7 करोड़ की बस बनवाई थी। हालांकि वह 50 मीटर भी नहीं चल पाई थी। यह 7 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश की जनता की जेब से ही गए थे। मोहसिन रजा ने कहा, भाजपा दुरुपयोग करने वाली पार्टी नहीं है। हम हर चीज का इस्तेमाल जनहित में करते हैं।
अखिलेश पर दिख रहा राहुल के साथ का असर
मोहसिन रजा ने कहा, अखिलेश विरोध करते वक्त यह भूल जाते हैं कि वो विरोध किस चीज का कर रहे हैं। भाजपा की वर्चुअल रैलियों का विरोध करने के लिए भी वर्चुअल का ही सहारा लेना पड़ा है। लेकिन इसमें अखिलेश की कोई गलती नहीं है। राहुल गांधी के साथ रहकर अखिलेश यादव भी भ्रमित हो गए हैं। अखिलेश को सलाह के अंदाज में मोहसिन रजा ने कहा, सपा मुखिया जल्द से जल्द अपनी कंफ्यूजन दूर कर लें, वरना आपके घर की महिलाएं बहुत होशियार हो चुकी हैं।