
आज के मुख्य समाचार है।
1. सुप्रीम कोर्ट मे भरी अदालत में भगवान विष्णु का अपमान करने वाले मुख्य न्यायाधीश BR गवई पर भरी अदालत में राकेश किशोर नाम के एक वकील ने कोई वस्तु ( संभवतः जूता) फेंकने की कोशिश की, हालांकि वो वस्तु गंवाई को पड़ी नहीं पर 71 वर्षीय सनातनी विष्णु भक्त वकील साहब का लाइसेंस बार कौंसिल ने रद्द कर दिया है, गवई ने कहा कि मेरे ऊपर इन सब चीजों को कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए मैं कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं वकील साहब को रिहा कर दिया गया है।
2. सनातन का अपमान करने वाले चीफ जस्टिस बी आर गवाही पर जूता फेंकने वाले वकील को सोशल मीडिया में भरपूर समर्थन मिल रहा है वकील साहब ने कहा था कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे यह आज सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहा है हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेट ट्वीट कर कहा कि इस घटना से पूरा देश बहुत गुस्से में है और आहत है ऐसी घटनाओं का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है मोदी ने गंवाई को फोन कर हालचाल जाना, पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिरकार मोदी जी आप तब कहां थे जब सुप्रीम कोर्ट में भगवान विष्णु का अपमान किया गया था।
3. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, 6 नवम्बर और 11 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा, वोटो की गिनती 14 नवंबर को होगी, चुनाव प्रक्रिया 16 नवम्बर को खत्म होगी।
4. नोबेल पुरस्कार 2025 के विजेताओं की घोषणा की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को मेडिसिन के नोबेल का ऐलान किया गया है। इस साल मानव इम्यूनिटी सिस्टम पर कार्य करने वाले 3 वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया है। मैरी ई. ब्रेको, फ्रेड राम्सडेल और डॉ. शिमोन सकागुची को पेरीफेरल इम्युनिटी से संबंधित अपनी खोजों के लिए 2025 के लिए मेडिसिन क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है।
5. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश में SIR को लेकर बड़ा संकेत दिया। बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है। जल्द ही राज्यवार तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार SIR को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपनी बात रखी, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग पहले ही पूरे देश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) के बारे में तय कर चुका है। इसको लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका ऐलान होगा। उन्होंने कहा कि यह देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया जाएगा। इसको लेकर काम चल रहा है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखें तय करेगी और इस बारे में एक औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
6. कर्नाटक की गोकर्ण गुफाओं में मिली रूसी महिला की बच्चों समेत वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने महिला के बच्चों का पिता होने का दावा करने वाले इजरायली शख्स की याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया। शख्स ने इस याचिका में हाईकोर्ट द्वारा महिला को वापस रूस भेजने के फैसले को चुनौती दी थी, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने दोनों बेटियों का पिता होने का दावा करने वाले इजरायली नागरिक ड्रोर श्लोमो गोल्डस्टीन को कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं पीठ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी करार दिया
7. इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) ने चीन और ताइवान के बीच तनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी जहाज ताइवान के क्षेत्रीय जलक्षेत्र (खासकर एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन या EEZ) में नकली ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AIS) सिग्नल भेज रहे हैं। यह संज्ञानात्मक युद्ध (कॉग्निटिव वॉरफेयर) की एक सुनियोजित रणनीति है, जिसका लक्ष्य ताइवान की विभिन्न घुसपैठों (इंट्रूजन) पर प्रतिक्रियाओं का परीक्षण करना है। इससे चीन ताइवान के सूचना तंत्र को भ्रमित कर सकता है और उसके खतरे की पहचान तथा प्रतिक्रिया तंत्र को कमजोर कर सकता है।
8. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपीएटीएस) ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को उखाड़कर देश में शरीयत कानून लागू करने और “मुजाहिद आर्मी” बनाने की साजिश रचने वाले पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मंगलवार को एटीएस/एनआईए कोर्ट लखनऊ ने सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) पर भेज दिया है, एटीएस ने 29 सितंबर 2025 को केस दर्ज कर सबसे पहले चार आरोपियों को दबोचा था. इनमें अकमल रजा (सुल्तानपुर), सफील सलमानी उर्फ अली रजवी (सोनभद्र), मो. तौसीफ (कानपुर) और कासिम अली (रामपुर) शामिल हैं. इसके बाद 30 सितंबर को इस आतंकी मॉड्यूल के सरगना मोहम्मद रजा को केरल के मल्लपुरम से गिरफ्तार किया गया. वह मूल रूप से फतेहपुर का निवासी है.
9. संभल में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को हटाने के लिए दी गई चार दिन की प्रशासनिक मोहलत का समय पूरा हो गया है. इसके बाद मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कमेटी की ओर से हैमर मशीन लगाकर मस्जिद के ऊपरी हिस्से को गिराया जा रहा है.
10. बिहार चुनाव में लोकगायिका मैथिली ठाकुर के चुनावी रण में उतरने की संभावना है, उन्होंने आज मीडिया के सवाल पर कहा कि आगे मौका मिला तो जरूर लडूंगी चुनाव।