New Ad

फ्रांस के दो लोग साइकिल से नेपाल जा रहे थे, गूगल मैप ने ऐसा घुमाया, बरेली के एक गांव में पहुंच गए।

0 32

Google Maps की गड़बड़ी के चलते दो फ्रेंच साइकिलिस्ट्स ब्रायन और सेबेस्टियन उत्तर प्रदेश के बरेली जा पहुंचे. दोनों 23 जनवरी के दिन नेपाल के काठमांडू के लिए साइकिल से निकले थे।

 

 

वाह रे गूगल मैप!!

दो फ्रेंच साइकिलिस्ट्स (French Cyclists) ब्रायन और सेबेस्टियन गूगल मैप की मदद से नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) जा रहे थे. लेकिन शॉर्टकट लेने के चक्कर में दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के एक गांव में जा पहुंचे. रात में गांववालों की नजर इन दोनों पर गई जो साइकिल लिए भटक रहे थे. लैंग्वेज बैरियर के चलते गांववालों की उनसे बात न हो सकी. गांववाले उन्हें पुलिस के पास ले गए. पुलिस उन्हें प्रधान के घर ले गई और अगले दिन सही नक्शे के साथ काठमांडू के लिए रवाना कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.