New Ad

ऐशबाग ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में अनलॉक वन की पहली जुम्मा नमाज़ की गई अदा

0 275

लखनऊ : लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में मस्जिदों में पाँच लोगों को नमाज़ पढ़ने की इजाज़त प्रदेश सरकार द्वारा दी गई . जिसके बाद आज अनलॉक वन के पहले जुम्मे ने पाँच लोगों ने मस्जिद में नमाज़ अदा की इस मौक़े पर सरकार की कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया और लोगों ने नमाज़ के बाद कोरोना वायरस ख़त्म होने दुआ की

मुस्लिम धरेमगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी करते हुए कहा की कई जुमो के बाद आज जुमे की नमाज़ पहले की तरह अदा की गई है.. यह अच्छी बात है की सबने थर्मल स्क्रिनिंग, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज़ अदा की है

यूपी में एक बार में सिर्फ पांच लोगो को ही नमाज़ अदा करने की परमीशन है इसलिए पांच लोगो ने ही नमाज़ अदा की है.. नमाज़ के बाद सभी ने दुआ की है कि अल्लाह जल्द ही देश और दुनिया से कोरोना वायरस को ख़त्म कर दे.. उम्मीद है जैसे ही कोरोना वायरस के मामले कम होंगे मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए जो पाँच लोगों की बात कही गई है हुकूमत उसकी तादाद बढ़ाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.