New Ad

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर यूपी सरकार झूठे मुकदमे कायम कर रही है

0 192

लखनऊ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर यूपी सरकार झूठे मुकदमे कायम कर रही है, शाहनवाज जी के खिलाफ मुकदमा कायम किया जिसका कोई आधार नही, रात में पुलिस उन्हें ले गई, परसो कांग्रेस के पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज हुए, इसी कोल लेकर अजय लल्लू ने की पीसी

कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव को देखकर भाजपा सरकार बौखला गई है, डरी हुई छवि, पिछले दिनों शाहनवाज आलम जी की गिरफ्तारी होती है, एक ऐसे मामले में जिसमे मुकदमे में नाम नही, एफआईआर में नाम नही, उसके बाद भी चोरी चुपके से गिरफ्तार किया जाता है, प्रदेशभर में महंगाई व कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर कर सवाल करते है जो सरकार मुकदमा कर देती है, हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा, मुकदमे हमे डरा नही सकते

हम संकल्पित हैं कि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी, परसो हम आंदोलनरत थे, उस दौरान हमे गिरफ्तार कर इको गार्डन में बैठाने का काम किया, कल पेपर में जब हमने पढ़ा तो पता चला कि सीओ हज़रतगंज ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं, हम कहना चाहते है कि कंग्रेस पर मुकदमा लिख कर डरा देने का काम कर रहे है, एसटीएफ के जवान हमारी मुखबिरी कर रही हैं

सरकार डरी हुई है, पहले ये अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे, इनमें कोई सुधार नही हुआ है, विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही यूपी सरकार, हम आंदोलन कर रहे है और करते रहेंगे।

प्रियंका गांधी को नोटिस के मामले में अजय लल्लू बोले

प्रियंका गांधी लगातार सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ रही हैं, ये सरकार बौखला गई है, बंगले के खिलाफ नोटिस दे रही है, वो दिलों में है, उन्हें नोटिस से बंगले से निकाला जा सकता है लोगों के दिलों से नही

Leave A Reply

Your email address will not be published.