
लखनऊ : बड़े दुःख और शोक का समाचार है कि कलापुर जौनपुर के श्री सैयद काज़िम ज़हीर, शिया पीजी कॉलेज लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष, का 1 जुलाई, 20 की रात को नई दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया। वह शिया कॉलेज की समग्र प्रगति के लिए साधन थे।विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान से अधिक कॉलेज में छात्रों का प्रवेश करना कोई नहीं भूल सकता। वे सभी बच्चों, माता-पिता,समुदाय के सदस्यों के प्रति सहानुभूति रखते थे।वह स्वर्गीय एस अली जहीर के बेटे और न्यायमूर्ति सर वज़ीर हसन के पोते थे। कोविड 19 की वजह से एक आभासी शोक सभा सैयद मज़हर अब्बास
वरिष्ठ सदस्य, न्यासी बोर्ड, शिया पी जी कॉलेज लखनऊ के आवास आलिया कॉलोनी,पीर बुखारा,चौक लखनऊ में आयोजित हुई,जिसमें शिया कॉलेज बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी के सभी प्रमुख सदस्य,इंटर व पी जी के शिक्षकों ने भाग लिया (आभासी आधार) और दो मिनट का मौन धारण किया और सूरे फातेहा के साथ अल्लाह से उनकी मगफेरत की दुआ की गई। यह भी प्रार्थना की गई कि उनका परिवार इस शोक को सहन कर सके।यह जानकारी सैयद मज़हर अब्बास, वरिष्ठ सदस्य, न्यासी बोर्ड, शिया पी जी कॉलेज लखनऊ ने दी।