diwali horizontal

यूपीः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार पार, 345 लोगों की मौत

0 213

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में अबतक 12088 कोरोना मामले सामने आए हैं और 4451 मामले सक्रिय है। वहीं 7292 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है और 345 लोगों की अबतक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 15079 सैंपल की जांच हुई। पिछले कई दिनों से हम प्रतिदिन 15 हजार सैंपल जांच की बात कह रहे थे। जिसे हमने हासिल कर लिया है। अब इसे और बढ़ाने की दिशा में काम होगा। प्रसाद ने कहा कि हम लगातार पूल टेस्टिंग भी कर रहे हैं। साथ ही बताया कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना संक्रमण रोकने में काफी कारगर साबित हुआ है।

उन्होंने सभी से अपील की है कि जिसके पास स्पार्ट फोन है। वह सभी इस ऐप से इस्तेमाल करे। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश लौट रहे श्रमिक मजदूरों की संख्या अब कम हो गई है। बावजूद इसके आशा वर्करों द्वारा ट्रैकिंग का काम जारी है। अभी तक हमारी आशा कार्यकर्ताओं ने 15 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग की है। इससे मिले आंकड़ों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने आगे की कार्रवाई की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.