New Ad

कौशाम्बी में नहीं फैलने देंगे संक्रमण

निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने एवं आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा

0 59

मंझनपुर- जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा कोरोना वायरस व्याप्त के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जनपद के कस्बा मंझनपुर,करनपुर, सैनी, कसिया, ककोढा, कोखराज, समदा, आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लाकडाउन स्थिति का जायजा लिए! साथ ही भ्रमण के दौरान जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ से वार्ता कर उन्हे कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने एवं आवश्यक सावधानियां बरतनें हेतु कहा गया ।

साथ ही डीएम मनीष वर्मा एवं एसपी अभिनंदन ने कस्बा मंझनपुर में फल, सब्जी, एवं किराना आदि की दुकानो का निरीक्षण किया एवं दुकानदारों से वार्ता कर ग्राहको को मास्क लागये रहना एवं उनके बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व दुकानों पर अनावश्यक भीडभाड न लगाने हेतु निर्देश दिए। व बाजार में लोगो को एवं वाहनो के आवागमन का जायजा लिया गया, बाजार में आने जाने वाले लोगो एवं वाहन चालको से वार्ता कर उनके बाहर निकलने का कारण पूछा एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायद दिए। साथ ही इस दौरान एम वी कान्वेंट स्कूल ओसा का निरीक्षण किया गया जहां पर बाहर से आने वाले लोगो को थर्मल स्कैनिंग के पश्चात होम क्वारण्टाइन हेतु घर भेजा जा रहा है, एवं कसिया के एम. वी.आर. डिग्री कॉलेज मे बने क्वारण्टाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया रोकथाम हेतु आवश्यक चीजों का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.