New Ad

गोरखपुर के सहजनवां में सड़क हादसा, मजदूरों की मौत पर योगी ने व्यक्त किया दुख

0 206

लखनऊ। घर पहुंचने की आस में हैदराबाद से चले दो मजदूरों की मौत एक हादसे में हो गई हादसा गोरखपुर के सहजनवा इलाके में हुआ। यहां कसरवल के पास बालू लदे ट्रक में सवार 2 मजदूरों को तब अपनी जान गंवानी पड़ी, जब ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस भयानक हादसे में मौके पर ही 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 मजदूर ज़ख्मी हो गए।

लॉकडाउन के दौरान घर जाने की कोशिश में हादसे का शिकार हुए दोनों ही मजदूर हैदराबाद में रहते थे और वहां से अपने घर के लिए चोरी-छुपे ट्रक में बैठकर आ रहे थे। ट्रक गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र में कसरवल के पास पलट गया और 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 7 ज़ख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के शिकार दोनों ही मजदूर कानपुर के पास बालू लदे ट्रेलर में बैठे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी ज़ख्मी हुए मजदूरों के इलाज के निर्देश दिए हैं। हादसे में मारे गए दोनों ही मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है जबकि घायल जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.