New Ad

24 घंटे में देश में कोरोना के 54735 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा साढ़े 17 लाख के पार

0 147

लखनऊ : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। देश में कोरोना के कुल केस 17 लाख के पार हो चुके हैं। वैश्विक महामारी के चलते अभी तक विश्व में 1.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 6.84 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय रविवार सुबह जारी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है। जिनमें से 5,67,730 सक्रिय मामले हैं, 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 51,255 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 65.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत है।

रविवार को आई रिपोर्ट में देश में 853 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 37,364 हो गई है। वहीं अब तक 11,45,629 लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं. बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 65.53 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 11.81 फीसदी हो चुका है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 1 अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,98,21,831 है। जिनमें से 4,63,172 नमूनों का परीक्षण शनिवार को ही किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.