
लखनऊ : थाना तालकटोरा के राजाजीपुरम e ब्लॉक में व्यापारियो ने खोली दुकाने कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद खोली दुकाने पुलिस के पहुंचने पर देने लगे धरना देने की धमकी व्यापारियो ने थाली बजाकर किया सरकार का विरोध व्यापारियो का कहना पूरे प्रदेश में दुकाने खुल रही तो हम क्यो न खोले काफी देर पुलिस और व्यापारियो में होती रही नोकझोक पुलिस के समझाने के बाद व्यापारियो ने बंद की दुकाने, साथ ही पुलिस ने दोबारा खोलने पर दी कार्रवाई की चेतावनी तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई ब्लॉक का मामला।