
मलिहाबाद इलाके से पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से सैकड़ो की संख्या में कारतूस और कई असलहे बरामद किए
Lucknow News:पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद मलिहाबाद इलाके से पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से सैकड़ो की संख्या में कारतूस और कई असलहे बरामद किए, मलिहाबाद में रहने वाले सलाउद्दीन के घर से बरामद हुए भारी मात्रा में असलहा और कारतूस, सूत्रों के अनुसार घर से बरामद हुए कई असलहे बेहद खतरनाक, मलिहाबाद रहीमाबाद व अन्य थानों की पुलिस कर रही सर्च ऑपरेशन, पुलिस का कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं, सूत्रों के मुताबिक कई प्रतिबंधित असलहे बरामद, कारतूसों का बड़ा जखीरा हुआ बरामद, आखिर इतना बड़ा जखीरा आया कहां से?, इतने बड़े गोला बारूद को क्यों किसी घर में रखा मिला