diwali horizontal

लखनऊ: घर में चोरी करने वाले शातिर चोर को विकासनगर पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार

0 255

लखनऊ: घर में चोरी करने वाले शातिर चोर को विकासनगर पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन, थाना विकासनगर की टीम ने घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। आरोपी आकाश त्रिपाठी, उम्र 28 वर्ष, पुत्र पप्पू त्रिपाठी, निवासी विकासनगर लखनऊ एवं मूल निवासी ग्राम तिनहरी थाना मधुबन जिला मऊ को आर्या चौराहा सेक्टर 11 विकासनगर से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बैगनार कार संख्या UP32JN6291 के साथ पकड़ा गया।जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता श्रीमती उमा पाण्डेय पत्नी आर0डी0 पाण्डेय निवासी सेक्टर-6 विकासनगर ने अपने घर में चोरी होने की लिखित सूचना थाना विकासनगर में दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लगभग 127 सीसीटीवी फुटेज की जाँच की और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश त्रिपाठी के कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ, जिसमें एक अदद सफेद धातु की कटोरी, तीन पायल, दो टुकड़े पायल सफेद धातु, 3000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया।मौके पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले मकान का रैकी किया और ताला तोड़कर चोरी की। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार लखनऊ निरूद्ध किया गया।थाना विकासनगर की पुलिस टीम में उ0नि0 भानु प्रताप सिंह, बीट प्रभारी लेखराज पन्ना, उ0नि0 अर्जुन सिंह, आरक्षी राम चन्द्र और आरक्षी राघवेन्द्र शामिल थे, जिन्होंने कुशलता और तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस तेज कार्रवाई से विकासनगर क्षेत्र में आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है और पुलिस की सतर्कता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.