
लखनऊ: पूर्व सांसद इलियास आज़मी की याद में सहकारिता भवन में हो रहा है कार्यक्रम रेड क्रिएसेंट सोसाइटी के बैनर तले हो रहा है कार्यक्रम, कार्यक्रम में कई बड़ी शख्सियत मौजूद पूर्व सांसद इलियास आज़मी के परिवार के कई सदस्य मौजूद इलियास आज़मी हयात और खिदमात टॉपिक पर हो रहा है
सेमिनार बीएसपी सांसद श्याम सिंह देव, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, मौलाना सुफियान निज़ामी मौजूद कार्यक्रम में सपा प्रवक्ता अमीक जमाई, प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्वी अध्यक्ष तारिक़ सिद्दीकी, कांग्रेस नेता अरशद आज़मी समेत कई दलों के नेता मौजूद इलियास आज़मी के बेटे व पूर्व बीएसपी प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी, शकील सिद्दीकी, अलीम सिद्दीकी, शाहबाज़ सिद्दीकी मौजूद कार्यक्रम में अज़वर सिद्दीकी की इलियास आज़मी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई