
लखनऊ : एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीपल का वार्षिक अधिवेशन और पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में नार्थ मल्टीपल के विभिन्न शहरों लखनऊ , कानपुर , होशियारपुर , पीलीभीत, प्रतापगढ़ आदि शहरों से 100 से भी ज़्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया
चेयरपर्सन नार्थ मल्टीपल के पद पर अजय बंसल , वाईस चेयरपर्सन नार्थ मल्टीपल के पद पर अजय बंसल तथा इंटरनेशनल डायरेक्टर्स के पद पर अशोक पुरी और डॉ मनमीत सिंह का चुनाव हुआ. दिनेश भटनागर , नॉमिनेशन चेयर पर्सन और डॉक्टर तृप्ता कौर जुनेजा , इलेक्शन चेयर पर्सन ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा कहा
नार्थ मल्टीपल चेयरपर्सन प्रियंका दीक्षित के साथ इस कार्यक्रम में डॉ सुधीर भटनागर , डॉ एम एस भटनागर, संजय श्रीवास्तव , पी के राजे, डॉ मधु कुमार, डॉ किरण धीर भटनागर , नूतन श्रीवास्तव , मंजुला खरे , मीना खरे, जोरावर सिंह सेठी , आशीष त्रिपाठी , एस के श्रीवास्तव, राजेश सिंह आदि शामिल रहे.