New Ad

कांग्रेस ने कहा- हमारे सेवा भाव से बौखला गई है योगी सरकार

0 199

लखनऊ : कांग्रेस का कहना है कि गरीब विरोधी योगी सरकार हमारी सेवाभाव से बौखला गयी है और हमारे नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर रही है। हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम जोन पंकज मलिक ने एक जारी बयान में कहा कि पूरे प्रदेश में दो दिन के भीतर योगी सरकार ने दर्जनों मुकदमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाद दिये हैं। लेकिन सीएम साहब कान खोलकर सुन लीजिये हम कांग्रेसजन जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। जनता की सेवा करना ही इस आपदा में सच्ची राजनीति है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए हम बसें चलाना चाहते थे लेकिन योगी सरकार ने अपनी कुटिल राजनीति के चलते उसे रोक दिया। हमारे अध्यक्ष को मजदूरों की सेवा के ‘अपराध’ में जेल भेज दिया गया। मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत 13 अन्य, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र गुड्डू, सीतापुर जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, पूर्व मंत्री रामलाल राही, मंजरी राही समेत 12 अन्य, जालौन जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, गौतमबुद्धनगर महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल, कैलाश नाथ उपाध्याय, गुलाबचंद पाण्डेय, पंकज पटेल, मोनू पटेल, संतोष, आशीष पटेल, लवकुश भारती, शिवम पटेल समेत 25 अन्य अज्ञात कांग्रेस जनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ हैं, लेकिन इन फर्जी मुकदमों से हमारा सेवा कार्य नहीं रुकेगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी जोन वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस महामारी में हम 67 लाख लोगों तक मदद पहुंचाएं हैं। हाइवे पर 40 जगहों पर खाना, नाश्ता, गुड़ बांटा जा रहा है। 22 जिलों में साझी रसोईयां चल रही हैं। इस आपदा में हम अपनी पूरी शक्ति लगाकर जनसेवा कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.