सीतापुर: सीतापुर जेल के बाहर से बैरंग लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जेल अधीक्षक ने आजम खान से मिलाने से किया इनकार,जेल अधीक्षक ने कहा आजम खान किसी भी पॉलिटिशियन से नहीं मिलना चाहते,दो मुलाकातों की वजह से किसी से नहीं मिलेंगे आजम खान, बेटे अदीब के बाद आजम खान की बहन उनसे मिलने पहुंचने वाली है, जेल नियम के अनुसार 15 दिन में दो बार ही मुलाकात का मौका, इसलिए परिवार के अलावा किसी और को मौका नहीं देंगे आजम,वहीं अजय राय ने जेल प्रशासन पर लगाये आरोप,जेल के अधिकारी नही करने दे रहे मुलाकात, आज़म खान पर अत्याचार,परिवार के लोगों को अलग अलग जेल में रखने पर उठाए सवाल